सीपी जोशी ने संभाला प्रदेशाध्यक्ष का पदभार
जयपुर। प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष सीपी जोशी ने आज दोपहर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत तौर पर अपना पदभार ग्रहण किया। प्रदेश भाजपा के प्रभारी अरुण सिंह और निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सीपी जोशी को पदभार ग्रहण कराया।इससे पहले सीपी जोशी ने संत समाज का आशीर्वाद लिया।
सीपी जोशी जयपुर ग्रामीण से भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के साथ सड़क मार्ग से जयपुर पहुंचे थे। सीपी जोशी के पदभार ग्रहण समारोह के लिए बीजेपी कार्यालय के बाहर विशाल मंच और पंडाल लगाए गए थे। विशाल मंच पर जहां पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, निवर्तमान अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित कई अन्य नेताओं को जगह दी गई थी तो वहीं भाजपा के सांसदों-विधायकों और अन्य नेताओं के लिए मंच के सामने अलग-अलग बॉक्स बनाए गए थे।
हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सीपी जोशी के पदभार ग्रहण समारोह में वर्चुअल तौर परशामिल हुईं। इधर बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष सीपी जोशी के पदभार ग्रहण समारोह के लिए भाजपा कार्यालय के बाहर विशाल पंडाल लगाया गया था जिसमें हजारों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ता और जोशी के समर्थक मौजूद थे। बड़ी संख्या में मेवाड़ के चित्तौडग़ढ़ और उदयपुर से भी समर्थक जयपुर पहुंचे थे।