राजस्थान में तीन गुणा तेजी से बढ़ रहा कोरोना
17 दिन में 434 लोग संक्रमित, 7 की मौत
जयपुर। राजस्थान समेत पूरे देश में कोरोना फिर से बढऩे लगा है। पिछले 17 दिन की रिपोर्ट देखें तो यहां 25 हजार 515 लोगों के टेस्ट किए गए। इसमें से 434 के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा इन 17 दिनों में कोविड से 7 मरीजों की मौत भी हुई है। आखिरी 24 घंटे की रिपोर्ट में 29 पॉजिटिव केस मिले हैं।
जबकि 949 लोगों की जांच की गई। एक्सपर्ट्स इस कोविड के बढऩे के पीछे ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट ङ्गक्चक्च 1.16 को कारण मान रहे हैं। राजस्थान में इस वैरिएंट के पिछले दो सप्ताह में 70 फीसदी से ज्यादा केस डिटेक्ट हुए हैं। इस कारण राजस्थान में संक्रमण दर एक से बढ़कर तीन फीसदी के ऊपर चली गई है। कोविड के बढ़ते केसों को देखते हुए खांसी-जुकाम और बुखार के सस्पेक्ट मरीजों के लिए डॉक्टर्स ने कोविड जांच को अनिवार्य कर दिया है। पिछले 10-15 दिन से जिस तेजी से केस बढ़ रहे हैं। उसे देखते हुए हम सस्पेक्ट मरीज की कोविड जांच अनिवार्य कर रहे हैं। ताकि उस मरीज से किसी दूसरे मरीज को संक्रमण न फैले। इस वैरिएंट की चपेट में आने वाले मरीजों में तेज जुकाम-बुखार, खांसी के अलावा शरीर में थकान और कमजोरी भी महसूस हो रही है।