देशभर में दो दिन होगी मॉक ड्रिल
जयपुर. प्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। अप्रेल महीने में हर दिन कोरोना के मरीजों में इजाफा हो रहा है। कोरोना का लगातार बढऩा खतरे की घंटी साबित हो रहा है। इसे लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार अलर्ट मोड़ पर आ गई हैं। देशभर में 10 व 11 अप्रैल को कोरोना के लेकर सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल होगी। राजस्थान में मॉक ड्रिल को लेकर सभी अस्पतालों की तैयारियों को सुनिश्चित किया जाएगा।
इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी सीएमएचओ को पत्र जारी कर कहा गया है कि अपने-अपने जिलों में 10 व 11 अप्रेल को सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल कराई जाए। इस दौरान अस्पतालों में ऑक्सीजन, दवाइयां, बेड आदि की व्यवस्था को देखा जाएगा।
जिसके बाद सभी अस्पतालों की तैयारियों के बारे में सभी सीएमएचओ स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट देंगे वहीं प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल, कोविड डेडिकेटेड सेंटर आर यू एच एस अन्य अस्पतालों में भी कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल होगी। यहां भी अस्पतालों में ऑक्सीजन, बेड, दवाइयां आदि को लेकर व्यवस्थाओं को देखा जाएगा। सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने बताया कि हमारे अस्पताल में कोरोना के लेकर सभी तैयारियां पूरी की गई हैं। डॉ शर्मा ने बताया कि यह कॉविड डेडीकेटेड सेंटर नहीं है। फिर भी अगर कोई भर्ती मरीज कोरोना संक्रमित हो जाता है या कोई कोरोना का मरीज आ जाता है तो उसके लिए इलाज की पूरी तैयारियां हैं।
500 के पास पहुंचा मरीजों का आंकड़ा
राजस्थान में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में शनिवार को 137 कोरोना संक्रमित मिले हैं। अप्रेल महीने में हर दिन लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। चिकित्सा विभाग की ओर से शनिवार को प्रदेश में 1781 सैंपल लिए गए। इनमें से 15 उदयपुर, 3 टोंक, 7 सिरोही, 1 कोटा, 17 जोधपुर, 9 झालावाड़, 46 जयपुर, 1 दौसा, 4 चूरू, 2 चित्तौडगढ़़, 1 बूंदी, 5 बीकानेर, 11 अलवर और अजमेर में 15 पॉजिटिव मिले है। 23 मरीजों को रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया है। वहीं अब प्रदेश में कुल 496 कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।