निगम सचिव ने पुलिस से मांगी सुरक्षा, पत्र में लिखा- मेरे साथ कोई दुर्घटना होती है तो जिम्मेदारी इनकी…
मेयर के खिलाफ करवा रखी है एफआईआर
बीकानेर। हंगामों से परिपूर्ण नगर निगम हर दिन एक नया ट्विस्ट ले आता है। कुछ दिन पहले मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित व निगम सचिव हंसा मीना के बीच झगड़े का ऑडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद निगम सचिव ने मेयर के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने की एक एफआईआर भी दर्ज करवा दी थी।
अब निगम सचिव हंसा मीना ने एसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है। पत्र में लिखा है कि मेयर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के बाद मेयर के पति व निजी सचिव से खतरा बताया है। पत्र में लिखा है कि वह अकेली रहती हैं और हर सप्ताह करीब 350 किमी दूर अपने घर जाती हैं, इस दौरान उसके साथ यदि कोई दुर्घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी उक्त लोगों की होगी।
ये है आरोप- थाने में दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया कि गत दिसम्बर माह में मेयर सुशीला कंवर ने उनके कार्यालय कक्ष में जबरन प्रवेश कर गोपनीय दस्तावेज और निज़ी सामान गायब कर सरकारी संपत्ति को नुकसान आते ही पहुंचाया था। इस घटना को लेकर पुलिस जांच के चलते कार्यालय कक्ष बंद चल रहा था।
इसकी चाबी भी मेयर के पास थी। बुधवार को आयुक्त नगर निगम ने एक आदेश जारी कर कार्यालय कक्ष खोलने के लिए एक समिति का गठन कर दिया, जिससे घटना की सत्यता का पता चल सके। गुरुवार को कार्यालय पहुंची मेयर सुशीला कंवर ने जांच कार्रवाई से पहले ही कक्ष खोल लिया और उसमें जाकर बैठ गई।
परिवादिया ने साथ ही घटना से जुड़े सबूतों को बताया कि वह अपने कक्ष में पहुंचीं, तो वहां पहले से मौजूद महापौर और उनके निजी सचिव अनंत पारीक ने उन्हें कार्यालय कक्ष में बैठने नहीं दिया और राजकार्य में बाधा पहुंचाते हुए जातिसूचक गालियां निकाली।