कोरोना ने बढ़ाया टेंशन, 29 केस हुए रिपोर्ट
एक की मौत, बीकानेर में 8 संक्रमित
जयपुर। राजस्थान में कोरोना के 29 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे अधिक मामले जयपुर में 10 और बीकानेर से 8 बताए जा रहे हैं। इसी के साथ उदयपुर में 7, जोधपुर में 2, बूंदी में 1 अजमेर में 1 कोरोना संक्रमित मिला है। जालोर में कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत की भी सूचना सामने आ रही है।
राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 190 हैं। बीकानेर सीएमएचओ डॉ. अबरार पंवार ने बताया कि 6 महिलाएं व 2 पुरुष कोरोना संक्रमित हैं। शुक्रवार को आए आठ संक्रमित सुदर्शना नगर, चौधरी कॉलोनी, रानी बाजार, कायम नगर के बताए जा रहे हैं। उक्त जो भी संक्रमित सामने आए हैं उन्होंने दोनों वैक्सीन लगवा रखी थी। फिलहाल सभी होम आइसोलेशन में हैं।