कोरोना हुआ खतरानाक, 24 घंटे में 3 की मौत
जयपुर। राजस्थान में कोरोना तेज रफ्तार से बढऩे लगा है। जिसके चलते लगातार तीसरे दिन भी रविवार को तीन और लोगों की मौत हो गई। अप्रेल में 16 दिन में ही कोरोना संक्रमण से इलाज के दौरान 22 लोगों ने दम तोड़ दिया है। शनिवार को 9755 लोगो के सैंपल लेने पर इनमे से कुल कोरोना संक्रमण के 422 नए मामले सामने आए है। राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 2340 हो गए है।
कोरोना की चपेट में आने से नागौर, पाली, बीकानेर में तीन लोगों की मौत हो गई है। अब तक कोरोना के प्रदेश भर में एक्टिव केस 2340 हो चुके है और 137 मरीज कोरोना से ठीक हुए है। नए मामलो में कोरोना से सबसे ज्यादा जयपुर में 104 केस दर्ज हुए है। इसके अलावा जोधपुर में 65, भरतपुर में 52, नागौर में 43, उदयपुर में 32, बीकानेर में 29, सीकर में 25 केस दर्ज हुए है।
29 नए केस के साथ एक्टिव केस हुए 129
बीकानेर। गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों के लिए कोरोना मुश्किलें पैदा कर रहा है। शनिवार रात को पीबीएम अस्पताल में उपचार रत रामपुरा बस्ती निवासी 42 वर्षीय कोविड पॉजिटिव व्यक्ति की मृत्यु हो गई। उन्हें आंत का कैंसर था। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने मृतक के घर जाकर परिवार को वस्तुस्थिति से अवगत करवाया और आसपास के क्षेत्र में कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर के लिए घर-घर समझाईश की। इसी के साथ बीकानेर जिले के निवासी 2 कोविड पॉजिटिव व्यक्तियों की मृत्यु वर्तमान लहर में हो चुकी है।
श्री बालाजी, नागौर निवासी एक 90 वर्षीय कोविड पॉजिटिव महिला की भी मृत्यु हुई है जो गत माह से पीबीएम अस्पताल मे विभिन्न बीमारियों के चलते भर्ती थी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पवार ने बताया कि पहले से गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को विशेष रूप से कोरोना संबंधी गाइडलाइन की पालना करनी चाहिए। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का उपयोग जरूरी है। उन्होंने बताया कि शनिवार को 462 आरटी पीसीआर सैंपल की जांच हुई जिसमें से 29 कोविड पॉजीटिव पाए गए। इनमें से दो व्यक्ति पहले से पीबीएम अस्पताल के विभिन्न वार्ड में उपचार रत हैं जबकि एक व्यक्ति रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती है। शेष सभी सामान्य है और घर पर ही आइसोलेट हो गए हैं। समस्त संबंधित अस्पताल प्रभारियों द्वारा घर घर जाकर पॉजिटिव व्यक्तियों के परिवारों को कोरोना गाइडलाइन समझाई जा रही है। आमजन को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है।