राजस्थान के इन शहरों में आए कोरोना पॉजिटिव
जयपुर। कोरोना वायरस ने एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। कोरोना के नए वेरिएंट जेएन—1 ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है। देश के कई राज्यों में लगातार कोविड के मरीजों में इजाफा हो रहा है। राजस्थान में भी कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। पिछले दिनों प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़े हैं, जिसकी वजह से चिकित्सा महकमा चिंतित है। अच्छी बात यह है कि प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट का अब तक एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। प्रदेश में 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है।
चिकित्सा विभाग की ओर से मंगलवार को प्रदेश में 601 मरीजों के सैंपल लिए गए। इनमें से तीन मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट के आधार पर सीकर में एक, जयपुर में एक और अजमेर में एक कोरोना पॉजिटिव सामने आया है। वहीं सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव जयपुर में है। राजधानी जयपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 14 है। प्रदेश में सिर्फ 12 जिलों में कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं। वहीं 21 जिलों में अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है। कोरोना पॉजिटिव वाले जिलों की बात करें तो अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, जैसलमेर, झुंझुनूं, जोधपुर, नागौर, सवाई माधोपुर, सीकर में कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। इसके अलावा 21 जिलों में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है।
कोरोना को लेकर प्रदेशभर के अस्पतालों मॉक ड्रिल की गई। इस दौरान अस्पतालों में ऑक्सीजन, दवाओं की उपलब्धता और बेड की व्यवस्थाओं को देखा गया। एसएमएस हॉस्पिटल में अधीक्षक डॉक्टर अचल शर्मा व अन्य चिकित्सा अधिकारियों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखा। चिकित्सा विभाग का कहना है कि कोरोना को लेकर अभी तक डरने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सतर्कता बढ़ाने की जरूरत है। क्योंकि, कोरोना से आप खुद भी बच सकते हैं और अपने परिवार को भी बचा सकते हैं।