कोरोना : 6 दिन में 12 की मौत
जयपुर। प्रदेश में महीने के शुरुवाती दौर में 6 दिनों में कोरोना से संक्रमित 12 लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। प्रदेश के दो जिलों में जयपुर सहित हनुमानगढ़ में दो मरीजों की मौत हो गई है। लेकिन कोरोना से संक्रमित नए मरीजों का ग्राफ घटा है। जहां प्रदेश के सभी जिलों से 5077 सैंपलिंग करवाने के बाद इनमे से कुल 97 नए संक्रमित मरीज मिले है।
नए संक्रमित मरीजों में से सबसे ज्यादा जयपुर में 23, नागौर में 21, उदयपुर में 11, सीकर में 7, अजमेर, बांसवाड़ा में 6-6, अलवर, जोधपुर में 5-5, बूंदी में 4, बीकानेर में 2, भरतपुर, दौसा, जैसलमेर, सिरोही, टोंक में 1-1 नए संक्रमित मरीज मिले है। कुल प्रदेश मे 402 मरीज कोरोना से ठीक हुए है। जहां अब राज्य में एक्टिव मरीज घट कर 1246 ही रह गए है। पिछले दिनों में प्रदेश में कोरोना के केसों में कमी आई है। कई जिलों में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आ रहा है। वहीं अब कोरोना के कारण रिकवर होने वाली मरीजों की संख्या भी बढ़ रहीं है।