प्लॉट पर निर्माण कार्य रोकने तथा मारपीट का आरोप, मामला दर्ज
बीकानेर। प्लॉट निर्माण कार्य करते समय प्लॉट मालिक व मजदूरों के साथ मारपीट व गाली-गलौज करने का एक मामला सामने आया है। परिवादी प्लॉट मालिक मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी शकुंतला शर्मा पत्नी निहालचंद ब्राह्मण ने देशनोक पुलिस थाने में रिपोर्ट देते हुए मजूदरों पर हमला करने वाले देशनोक निवासी शुभदान चारण के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में परिवादी शकुंतला शर्मा ने बताया कि बीकानेर-जोधुपर हाईवे पर स्थित उनका 48 नंबर प्लॉट है, जिसका पट्टा उसके पति के नाम से है।
प्लॉट का कब्जा आज तक उनके पास है। प्लॉट पर निर्माण हेतु नगर पालिका देशनोक से स्वीकृति ली। जिसके बाद 15 दिसंबर 2024 को प्लॉट पर निर्माण कार्य शुरू किया। इस दौरान देशनोक निवासी शुभदान चारण आया और प्लॉट को अपना बताते हुए मजदूरों को भगा दिया। इस दौरान सूर्यप्रकाश शर्मा व मजदूर काम करने लगे तब शुभकरण चारण आया और गाली-गलौज करते हुए कहा मारपीट करने लगा। शकुंतला शर्मा ने इस मामले में एडीनशनल एसपी ग्रामीण से मुलाकात कर और न्याय संगत कार्रवाई की मांग की।