कांस्टेबल मनोज बर्खास्त, मुख्य आरोपी बिश्नोई पर 25 हजार का ईनाम घोषित, सात पुलिसकर्मी हटाए
खाजूवाला में 20 साल की दलित युवती से गैंगरेप और हत्या मामले में कॉन्स्टेबल मनोज कुमार को बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं फरार मुख्य आरोपी दिनेश बिश्नोई की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया है। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें बर्खास्त कॉन्स्टेबल और दिनेश युवती को हॉस्पिटल ले जाते दिख रहे हैं। फिर मौके से भाग जाते हैं। भाजपा की एक टीम भी खाजूवाला पहुंची है। जो पीडि़त परिवार के साथ बातचीत कर रही है। अब तक की जांच में सामने आया है कि पीडि़ता की मौत ज्यादा खून बहने से हुई थी। दरअसल, गैंगरेप और हत्या के 4 दिन बाद भी पुलिस ने अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। जबकि दोनों कॉन्स्टेबल मनोज और भागीरथ पुलिस की हिरासत में है। खाजूवाला में घटना के बाद शुक्रवार को भी बाजार बंद रखे। लोगों का आरोप है कि पुलिस पूरे मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है। मॉर्च्युरी के सामने सैकड़ों लोग धरने पर बैठे हैं।
मंगलवार दोपहर गैंगरेप के बाद युवती की हालत बिगडऩे पर आरोपी दिनेश बिश्नोई और कॉन्स्टेबल मनोज उसे कार में अस्पताल ले गए। नर्स और अटेंडेंट की मदद से उसे स्ट्रेचर पर डाला। मनोज ने अंदर जाकर स्थिति की जानकारी ली। कुछ ही देर में वह बाहर आया और दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए। डॉक्टरों के अनुसार युवती को अस्पताल लेकर आए तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
जब तक न्याय नहीं मिलेगा, धरना जारी रहेगा
बीजेपी के तीन सदस्यों की जांच कमेटी शुक्रवार को खाजूवाला पहुंची। विधायक अनिता भदेल, जोधपुर मेयर विनीता सेठ और भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष कैलाश मेघवाल कमेटी में शामिल है। भाजपा नेताओं ने धरना स्थल पर बैठकर विरोध दर्ज करवाया। तीनों सदस्यों ने कहा- जब तक पीडि़ता को नहीं न्याय नहीं मिलेगा। तब तक धरने से नहीं उठेंगे। कमेटी मामले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को रिपोर्ट देगी।
बसपा नेता पहुंचे खाजूवाला
खाजूवाला में दलित छात्रा के साथ गैंगरेप व मर्डर मामले के बाद शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रतिनिधिमंडल पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने के लिए खाजूवाला पहुंचा। बसपा जिला प्रभारी अताउल्ला ने बताया कि धरनास्थल पर पहुंचकर प्रदेश उपाध्यक्ष सीताराम सीला, प्रदेश महासचिव भोलासिंह बाजीगर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल पहुंचा। जयपुर में भी बसपा का एक शिष्टमंडल डीजीपी से मुलाकात करके विभिन्न मांगों के बारे में चर्चा करेगा। धरने पर जिलाध्यक्ष प्रतापराम कांटिया, जिला महासचिव मनोज श्रीदेव, अनिल लीलड़, सवाईराम, साजिद मुगल, देवीलाल धानियां, कुलदीप माथुर, बिसाऊराम, पेमाराम, जंगीरसिंह बाबरी, पप्पूराम, जगदीश, राजेंद्र कुमार, छोटूराम भाट मौजूद रहे।