कांग्रेस नेता नागौरी का आकस्मिक निधन
बीकानेर। प्रदेश कांग्रेस ओबीसी सचिव इकरामुद्दीन नागौरी का शनिवार रात्रि 9:30 बजे आकस्मिक निधन हो गया। कांग्रेस नेता जाकिर हुसैन नागौरी ने बताया कि कांग्रेस के सच्चे सिपाही इकरामुदीन नागौरी पिछले दिनों डेंगू की चपेट में आ गए थे और उसके बाद निमोनिया से गंभीर ग्रसित हो गए थे। पिछले पांच दिन से एडमिट इकरामुदीन को सांस में तकलीफ होने लगी और शनिवार को पीबीएम आईसीयू में दम तोड़ दिया। मिलनसार व्यक्तित्व के धनी इकरामुदीन नागौरी अल्पसंख्यक कांग्रेस में उपाध्यक्ष, ओबीसी कांग्रेस में महासचिव रहे तथा वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस ओबीसी सचिव पद तथा शहर जिला कांग्रेस कमेटी में सचिव पद की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे थे।
नागौरी लोहार समाज की सामूहिक विवाह कमेटी के हमेशा मेंबर रहे और अखिल भारतीय नागौरी लोहार महासभा के सदस्य भी रहे। कौमी एकता की मिसाल और सभी धर्म मजहब के लोगों से स्नेह रखते थे। रविवार सुबह जनाजे की नमाज गोपेश्वर बस्ती पिंजरा कब्रिस्तान में अदा करवाई गई व सुपुर्दे खाक किया गया। नमाजे जनाजा में पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद, पूर्व उप महापौर मोहम्मद हारून राठौड़, फलोदी नगर पालिका के उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम, अब्दुल मजीद खोखर, साजिद सुलेमानी, इकबाल समेजा, जाकिर नागोरी, रमजान कच्छावा, इस्माइल खिलजी, अनवर अजमेरी आदि शामिल रहे। नागौरी के निधन पर पूर्व मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, गोविंदराम मेघवाल, भंवर सिंह भाटी, मदनगोपाल मेघवाल, कमल कल्ला, बल्लभ कोचर व सुमित कोचर ने शोक संवेदना व्यक्त की।