काव्य की रंगत-बाल कवियों की संगत
बीकानेर। रचाव संस्थान एवं करूणा क्लब नालन्दा इकाई की नव पहल बाल कवि सम्मेलन का आयोजन साहित्यकार लक्ष्मीनारायण रंगा की जयंती के पूर्व दिवस पर नत्थूसर गेट के बाहर स्थित कमला सदन में बालकों द्वारा बालकों के लिए ही कविता पाठ का नवाचार हुआ। लक्ष्मीनारायण रंगा को समर्पित इस बाल कवि सम्मेलन की अध्यक्षता बाल कवि हरेन्द्र बोड़ा ने की। मुख्य अतिथि बाल कवयित्री भारती आचार्य रही। इस काव्य सम्मेलन की विशिष्ट अतिथि बाल कवयित्रियां लक्षिता सोनी एवं हर्षिता सुथार थी।
इन चारों बाल अतिथियों ने सभी प्रतिभागी बाल कवि एवं कवयित्रियों की काव्य रचना प्रस्तुति को गंभीरता से सुनकर उन पर अपनी बात रखते हुए कहा कि कविता के माध्यम से हम मानवीय संवेदना और चेतना से जुड़ते हैं। कार्यक्रम के संयोजक हरिनारायण आचार्य व संस्था के प्रतिनिधि आशीष रंगा ने बताया कि शिक्षा को केन्द्र में रखकर बाल कवि के रूप में हर्षिता सुथार, भावना स्वामी, मानवी, दिव्या ओझा एवं अन्य के साथ सद्भाव विषय पर बाल कवयित्रियां महक, कृतिका एवं नशे पर केन्द्रित कविता एवं दोहों का वाचन मीनाक्षी व्यास, प्रिया छंगाणी, प्रगति स्वामी, वंदना व्यास ने किया।
इसी तरह पॉलिथीन, पानी, गोचर, पर्यावरण आदि केा केन्द्र में रखकर बाल कवि आर्या जोशी, शोभा स्वामी, शिखा जोशी नन्दनी व्यास, स्नेहा व्यास, मुग्धा सोनगरा, योगिता व्यास, यामिनी, सुमन, राजनन्दिनी बोहरा, खुशी ओझा सहित तीन दर्जन से अधिक बाल कवयित्रियों ने अपनी रचना की सशक्त प्रस्तुति दी। कवि सम्मेलन में शिक्षाविद् घनश्याम साध का सान्निध्य रहा। प्रथम स्थान पर आर्या जोशी, द्वितीय स्थान पर नन्दिनी व्यास एवं तृतीय स्थान पर मीनाक्षी व्यास रही। मंच संचालन संयुक्त रूप से यज्ञश्री व्यास, पूजीता पंवार द्वारा साझा रूप से करते हुए अपनी एवं रंगा की काव्य पंक्तियों का वाचन कर वातावरण को कवितामय कर दिया।