कलक्टर-एसपी ने अवैध कट बंद करने, अतिक्रमण हटाने, डिवाइडर दुरुस्त करने के दिए निर्देश
बीकानेर। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ लगभग छह घंटे बस में शहर की प्रमुख सड़कों, मुख्य मार्गों तथा जयपुर रोड से शेरूणा तक एवं जयपुर-जोधपुर बाईपास का निरीक्षण किया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के पहले ही दिन सघन दौरा करते हुए जिला कलेक्टर ने सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक रहने और सड़कों को आवश्यक मानकों के अनुसार दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि दुर्घटना संभावित चौराहों व रोड कट को सुरक्षित बनाने के लिए आवश्यकता के अनुसार रंबल स्ट्रिप, स्पीड ब्रेकर, कैट आई, रिफ्लेक्टर, साइनेज बोर्ड आदि लगवाए जाएं।
मुख्य मार्गों पर हुए अवैध कब्जों तथा अनाधिकृत और नियम विरुद्ध होर्डिंग, रोड किनारे लगे बोर्ड एवं निर्माण सामग्री तुरंत प्रभाव से हटवाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने जयपुर रोड पर सांगलपुरा, बीएसएफ गेट, डूंगर कॉलेज के गेट के सामने सहित 20 अन्य स्थानों पर चिन्हित रोड कट अविलंब बंद करवाने के निर्देश दिए। क्षतिग्रस्त डिवाइडर्स ठीक करने, बंद स्ट्रीट लाइटें चालू करवाने और बिजली के अनुपयोगी पोल हटाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान यूआईटी सचिव डॉ. अपर्णा गुप्ता, निगम आयुक्त मयंक मनीष, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, सीएमएचओ डॉ. राजेश गुप्ता, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पांडिया, यातायात पुलिस निरीक्षक नरेश निर्वाण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।