कलेक्टर ने सुने 128 प्रकरण, अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देश
बीकानेर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को चार घंटे तक जनसुनवाई कर 128 प्रकरण सुने और अधिकारियों को परिवादों के प्राथमिकता से निस्तारण के साथ स्पष्ट जवाब देने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी जिम्मेदारी के साथ प्रकरण की जांच-पड़ताल कर प्रकरण का निस्तारण करें। अनावश्यक रूप से प्रकरणों को लंबित नहीं रखा जाए। प्रकरण का गलत जवाब देने पर लूणकरणसर तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश देते हुए जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि प्रत्येक प्रकरण में जिम्मेदार अधिकारी जवाब पढऩे के बाद ही अपलोड करवाएं।
जनसुनवाई में हाउसिंग बोर्ड एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सक्षम अधिकारी के अनुपस्थित होने पर कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए। इस दौरान सड़क निर्माण व मरम्मत करवाने, अतिक्रमण हटाने, पाइप लाइन कनेक्शन, श्रमिक कार्ड राशन कार्ड बनवाने, कृषि कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने, सीवरेज लाइन दुरुस्त करवाने, पट्टे जारी करने, कटानी रास्ता खुलवाने, सीमाज्ञान, गोचर, जोहड़ पायतन व चारागाह की भूमि कब्जा मुक्त करवाने, नालों की साफ-सफाई आदि से जुड़े प्रकरण प्राप्त हुए। विभिन्न प्रकरणों की गंभीरता से सुनवाई करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि दर्ज प्रकरणों पर दिए गए निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जाए और होने लायक कार्यों का समयबद्ध निस्तारण हो ।
भगवती प्रसाद कलाल ने पुलिस एवं परिवहन विभाग को बिना नंबर प्लेट के वाहनों के चालान काटते हुए ऐसे वाहन जब्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में बसों का ठहराव बस स्टैंड के अलावा किसी अन्य स्थान पर ना हो। जिला कलेक्टर ने नगर विकास न्यास में लंबित म्यूटेशन प्रकरणों को प्राथमिकता से करने, पीबीएम अस्पताल के दवा केंद्रों पर अन्य जिलों से आए मरीजों को दवाईयां ना मिलने की शिकायत पर जिला कलेक्टर ने पीबीएम अधिकारियों को जांच करवाने के निर्देश दिए।