शीतलहर ने जकड़ा, सुबह 11 बजे तक छाया रहा कोहरा, देखें 26 शहरों का तापमान
बीकानेर। आज सुबह 11 बजे तक कोहरा छाया रहने से सर्दी का असर तेज रहा। शीतलहर के चलने से रात के पारे में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।
सर्दी का असर तेज होने से लोग परेशान हो रहे हैं। श्वांस और अन्य बीमारियों के मरीजों को तेज सर्दी से परेशानी हो रही है। सर्दी की वजह से खांसी, जुकाम, सांस लेने में परेशानी, हाथ-पैरों में दर्द आदि के मरीजों की संख्या बढ़ रही है।