प्रदेश के 13 जिलों की स्कूलों में छुट्टियां, बीकानेर में समय बदला
बीकानेर। प्रदेश में जयपुर सहित 13 जिलों में शीतलहर के कारण स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई है। छुट्टी 1 से 4 दिन तक बढ़ाई गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने जिला कलेक्टर को स्कूलों का समय बदलने और छुट्टियां घोषित करने का अधिकार दिया है। इस आदेश के बाद जयपुर, सीकर, कोटा, टोंक और जैसलमेर के सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों की 13 जनवरी को छुट्टी कर दी गई है। ब्यावर, पाली, जालोर, भरतपुर, डीग, अजमेर जिलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों की 13 और 14 जनवरी की छुट्टी कर दी गई है। सवाई माधोपुर के सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों की 13 से 16 जनवरी तक छुट्टियां कर दी है। निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर द्वारा प्रदेश में अत्यधिक शीतलहर के कारण जिले से संबंधित परिस्थितियों के मद्देनजर राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में समय परिवर्तन अथवा विद्यार्थियों हेतु अवकाश घोषित करने हेतु समस्त जिला कलक्टर को अधिकृत किया गया है। इस संबंध में बीकानेर जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने जिले के कक्षा 12 तक के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय (निजी) विद्यालयों सीबीएसई विद्यालयों, आंगनबाडिय़ों, मदरसों का शैक्षणिक समय आगामी आदेशों तक प्रात: 10.00 बजे से शाम 03.00 बजे तक करने हेतु आदेश प्रदान किए हैं। कलक्टर ने बताया कि जिले के समस्त संस्था प्रधानों को निर्देशित किया जाता है कि इन आदेशों की अक्षरश: पालना सुनिश्चित करें। यदि कोई संस्था प्रधान द्वारा उक्त आदेशों की अवहेलना की जाती है, तो उसके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।