कोटगेट पर अचानक एकत्र हुई महिलाएं, किया प्रदर्शन
बीकानेर। जिला महिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिलाध्यक्ष सुनीता गौड़ के नेतृत्व में मणिपुर हिंसा के विरोध में कोटगेट पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की केन्द्र सरकार के खि़लाफ़ काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया गया। अध्यक्ष गौड़ ने कहा कि मणिपुर में लम्बे समय से हो रही आमानवीय घटनाओं को रोकने में पूरी तरह से विफ़ल साबित हो रहे प्रधानमंत्री महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान देने में नाकाम हंै। प्रदर्शन कार्यक्रम में अनेक महिलाओं ने भाग लिया।