कोचिंग स्टूडेंट ने की खुदकुशी
कोटा. जवाहर नगर थाना क्षेत्र के राजीव गांधी नगर स्थित एक हॉस्टल में रहने वाले नाबालिग छात्र ने सोमवार सुबह अपने कमरे में खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा है। पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह के अनुसार महाराष्ट्र के नन्दूर बार जिले के कामनाथ नगर निवासी छात्र भार्गव केशव (16) ने खुदकुशी की। छात्र भार्गव केशव 2 महीने पहले ही कोटा आया था। वह एक कोचिंग संस्थान से जेईई मेंस परीक्षा की तैयारी कर रहा था। जवाहर नगर क्षेत्र के राजीव गांधी नगर स्थित फलोदी रेजिडेंसी में किराये से कमरा लेकर रह रहा था। भार्गव के पिता केशव व मां सोमवार सुबह ही उससे मिलने कोटा आए थे। उसने अपने माता-पिता से अच्छे से बातचीत की थी तथा सब ठीक था। माता-पिता हॉस्टले के नीचे नाश्ता करने गए थे। वापस कमरे में आए तो छात्र संदिग्ध हालात में मृत मिला।
छात्र को तत्काल एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकत्सक ने मृत घोषित कर दिया। जवाहर नगर थानाधिकारी वासुदेव के अनुसार शव को मोर्चरी मेंं रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है। माता-पिता अपने बेटे की सामने ही मौत देखकर सुध-बुध खो बैठे। मोर्चरी में आए पिता केशव तो सदमें से ही बाहर नहीं निकल रहा था। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया भी अन्य परिजन ने करवाई। पिता को संभालने में अन्य परिजन लगे थे। जबकि मां का रो-रोक कर बुरा हाल था। माता-पिता से पूछताछ के बाद ही कुछ पता चलेगा