सीएमएचओ ने संत दुलाराम कुलरिया अस्पताल का किया निरीक्षण

बेहतरीन चिकित्सा सुविधा व संसाधन उपलब्ध करवा कर भामाशाह नरसी कुलरिया ने स्वास्थ्य सेवाओं में मिसाल कायम की : पुखराज साध
बीकानेर। नोखा के मूलवास सिलवा गांव स्थित संत दुलाराम कुलरिया अस्पताल का निरीक्षण करने मंगलवार को जिला चिकित्सा अधिकारी पुखराज साध पहुंचे। संत दुलाराम कुलरिया अस्पताल परिसर और भवन का जायजा लेते हुए सीएमएचओ भामाशाह नरसी कुलरिया द्वारा अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले हज़ारों मरीज के स्वास्थ्य सुविधाओं को बेमिसाल बताया। सीएमएचओ ने कहा कि भामाशाह नरसी कुलरिया ने अपने दिवंगत पिता संत दुलाराम कुलरिया की याद में इस अस्पताल का निर्माण आधुनिक तकनीक से बनाकर सरकार को सौंपा है जिसमें सभी सुविधाएं भी साथ में उपलब्ध करवाई है। भामाशाह नरसी कुलरिया ने ग्रामीण क्षेत्र को देखते हुए नि:शुल्क 40 प्रकार की तत्काल जांचे होने वाली आधुनिक तकनीकी से युक्त मशीन भेंट की है। यह आधुनिक अस्पताल भवन ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों गांव के हजारों मरीजों को तत्काल परामर्श के साथ उपचार, नि:शुल्क जांचें और दवाएं उपलब्ध करवा रहा है।
संत दुलाराम कुलरिया अस्पताल में निरीक्षण में सीएमएचओ पुखराज साध ने अस्पताल में ओपीडी बढ़ाने, निशुल्क दवा, जांच ओर उपलब्ध दवाओं के बारे में जानकारी ली तथा अस्पताल में प्रसूता महिलाओं ओर नवजात बच्चों के स्वास्थ्य और उपचार के लिए बनाए वार्ड का जायजा लिया। सीएमएचओ पुखराज साध ने अस्पताल में तैनात डाक्टर और नर्सिंग स्टाफ 24 घंटे वहीं तैनात रहने, ग्रामीण क्षेत्र के इस आधुनिक अस्पताल में वर्तमान में कम डिलीवरी हो रही है जिसे बढ़ाने की आवश्यकता जताते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की आंगनवाड़ी और एएनएम को लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहकर ग्रामीण क्षेत्र गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में आने को प्रेरित करके समुचित उपचार लेने के निर्देश दिए।
