सीएम को कांग्रेसियों ने दिखाई तख्तियां, किया प्रदर्शन…देखें वीडियो
बीकानेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दौरे के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी बीकानेर देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग के नेतृत्व में तख्तियां दिखाकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने नहरी क्षेत्र के किसानों को नियमित पानी देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर ढोला मारू होटल के सामने से गुजर रहे मुख्यमंत्री के काफिले को तख्तियों पर मांगे लिखकर तथा तख्तियां दिखाकर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को किसानों की मांगों के लिए ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तथा आपस में धक्का मुक्की भी हुई। बाद में मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर बिशनाराम सियाग के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल जिसमें जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, उरमूल डेयरी चेयरमैन नोपाराम जाखड़, भंवर कूकना, संगठन महासचिव प्रहलाद सिंह मार्शल, प्रवक्ता पूनम चंद भाम्भू सामिल थे।