सीएम ने मांगी पीडि़त से माफी, धोए पैर, किया सम्मान
मध्यप्रदेश के पेशाब कांड ने देशभर में प्रदेश की किरकिरी कर दी थी। सीधी पेशाब कांड से आहत पीडि़त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को दशमत रावत को मुख्यमंत्री निवास पर बुलाया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दशमत से माफी मांगी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी देते हुए कहा कि मन दु:खी है, दशमत जी आपकी पीड़ा बाँटने का यह प्रयास है, आपसे माफी भी माँगता हूँ, मेरे लिए जनता ही भगवान है। मुख्यमंत्री ने पीडि़त के पैर धोए, शॉल और माला पहनाकर स्वागत किया और अपने हाथों से खाना खिलाया।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश के सीधी जिले का वीडियो वायरल होने के बाद प्रवेश शुक्ला को 5 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया था। उस पर एनएसए लगाया गया था। इसके बाद उसका घर पर बुलडोजर चला दिया गया था। मुख्यमंत्री ने खुद इस मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा था कि ऐसी कार्रवाई हो कि यह एक उदाहरण बन जाए। इसके बाद गृहमंत्री ने भी मकान पर बुलडोजर चलाने को कहा था।