मुख्यमंत्री से मिले अविनाश जोशी
बीकानेर की पावन धरा पर किया स्वागत,आरएएस परीक्षा तिथि बढ़ाने और मीसा बंदियों की पेंशन चालू करने पर जताया आभार
भाजपा नेता अविनाश जोशी ने शनिवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मुलाकात की और बीकानेर की पावन धरा पर उनका अभिनंदन किया। उन्होंने आरएएस परीक्षा की तिथि बढ़ाए जाने और मीसा बंदियों की पेंशन पुनः चालू करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढ़ने से युवाओं को तैयारी का पूरा समय मिलेगा। उन्होंने कहा मीसा बंदियों की पेंशन शुरू होने से उन्हें सम्मान मिलेगा। उन्होंने बीकानेर शहर के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की