विधानसभा में सीएम ने टोका राठौड़ को… पढ़ें पूरी खबर
उदयपुर।उदयपुर में सोमवार से शुरू हुए राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) भारत क्षेत्र सम्मेलन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा- डॉ. सीपी जोशी ने जिस प्रकार से पक्ष-विपक्ष को लेकर काम किया, वह इतिहास बन गया। गहलोत ने कहा कि उन्होंने किसी को नहीं बख्शा, चाहे पक्ष हो या विपक्ष। इसके बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की तरफ इशारा करते हुए कहा- मैं सोचता हूं कि राठौड़ मेरी बात से सहमत होंगे। ऐसा ही माहौल हमने बनाए रखा है।
सीएम ने संबोधन के दौरान चिरंजीवी योजना का भी जिक्र किया। जब उन्होंने अपनी पूर्व सरकार को लेकर जिक्र किया तो राठौड़ कहीं और देख रहे थे। तभी उन्होंने टोका और कहा- आप सुन नहीं रहे हैं…कहां देख रहे हो? हम उदयपुर में हैं और उदयपुर सीपी की नगरी है। छात्र जीवन से संघर्ष करते-करते वे आज यहां पहुंचे हैं। ये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व केन्द्र में मंत्री भी रहे। इनके पार्टी व सरकार में भी अपने अनुभव हैं। इनके अनुभवों का लाभ हमें मिला है।
सम्मेलन में सीएम गहलोत ने चिरंजीवी योजना का भी जिक्र किया। उन्होंने आईटी और डिजिटल का उदाहरण देते हुए कहा- आज दवाइयों की सप्लाई और चिरंजीवी का सारा काम कम्प्यूटर के जरिए हो रहा है। ये बोलते ही जब उन्होंने देखा कि राजेंद्र राठौड़ उनकी तरफ नहीं देख रहे हैं तो राठौड़ की तरफ इशारा करते हुए कहा- आप सुन नहीं रहे हैं…कहां देख रहे हो? मैं तो आपकी बात कर रहा हूं। इसके बाद जब राठौड़ ने सीएम की तरफ देखा तो बोले- हमारी पूर्व सरकार के समय ये विपक्ष में थे तो चुनाव में हमारी बहुत आलोचना की। कहा था- चुनाव आ गया, इसलिए दवाइयां फ्री हैं, टेस्ट फ्री हो रहे हैं, सिर्फ चुनाव जीतने के लिए। जबकि मैंने दो साल पहले ऐलान कर दिया था। मैं कहना चाह रहा हूं कि यह बिना आईटी के संभव नहीं है। उसके बिना योजना सफल नहीं हो सकती है।