जेल से आया था सीएम को जान से मारने की धमकी का कॉल

सीएम भजनलाल शर्मा को एक बार फिर दौसा जेल से जान से मारने की धमकी मिली है। सात महीने में ये दूसरी बार है, जब दौसा जेल से सीएम को धमकी भरा कॉल गया है। मामला देर रात करीब 12 बजकर 45 मिनट का है। आरोपी ने श्यालवास स्थित सेंट्रल जेल से जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर कहा- आज रात 12 बजे से पहले मार दूंगा। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसपी गुरु शरण राव और नांगर डीएसपी चारुल गुप्ता मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि पॉक्सो के आरोपी ने दो कॉल किए थे। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि पॉक्सो के मामले में बंद आरोपी ने 12 बजकर 45 मिनट से लेकर 12 बजकर 55 मिनट के बीच 10 मिनट में दो कॉल किए। आरोपी ने जेल से जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल किया।
कॉल कर कहा था कि- सीएम को आज रात (शनिवार) 12 बजे से पहले जान से मार दूंगा। कंट्रोल रूम पर धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस अधिकारी भी हरकत में आ गए। इसकी सूचना दौसा पुलिस को दी गई। एएसपी और डीएसपी के साथ पापदड़ा और नांगल थाने की पुलिस जेल में पहुंची और सर्च अभियान चलाया। बताया जा रहा है कि कुछ कैदियों के पास मोबाइल भी मिले हैं।
