सीएम गहलोत ने बीकानेर में 2422 करोड़ के कार्यों का किया शिलान्यास
बीकानेर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सोमवार को जिले के 15 गांवों को डामर सड़कों से जोडऩे के लिए 2422 करोड़ रुपए की लागत से कार्यों का शिलान्यास किया। जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में इन सड़कों का शिलान्यास किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, विधायक श्रीडूंगरगढ़ गिरधारी लाल महिया व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ सार्वजनिक विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता व अन्य अधिकारी भी कार्यक्रम से जुड़े।
गहलोत ने कहा कि हर गांव-ढाणी को मजबूत सड़कों से जोड़ने का संकल्प साकार हो रहा है। इससे प्रदेश की विकास गति और अधिक बढ़ने के साथ नए आयाम स्थापित हुए हैं। राज्य सरकार दुर्घटना रहित सुरक्षित और सुगम सफर के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण सड़कों का जाल बिछा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचने वाले पर्यटकों के साथ ही पूरे देश में राजस्थान की मजबूत सड़कों की सराहना हो रही है।
65 हजार कि.मी. में सड़कों का विकास
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 1 लाख कि.मी. से अधिक सडकों का विकास कराने का लक्ष्य रखा है। इसमें अभी तक 65 हजार कि.मी. में सड़कों का विकास हो चुका है। नगर निगम, नगर परिषद और नगरपालिकाओं में भी पीडब्ल्यूडी के माध्यम से सड़कें बनवा रहे हैं। आगे भी नवीन सड़क निर्माण, सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण के कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि तय समय सीमा में ही गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण होने से आमजन को राहत मिली है। यह गति बनी रहेगी।