सीएम भजनलाल करेंगे संत दुलाराम कुलरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन, सीएमएचओ ने लिया तैयारियों का जायजा
बीकानेर। मूलवास सीलवा में संत दुलाराम कुलरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन 28 जुलाई को होने जा रहा है। इस संबंध में सीएम भजनलाल शर्मा को भामाशाह नरसी कुलरिया द्वारा निमंत्रण दिया गया। सीएम भजनलाल स्वीकृति प्रदान करते हुए कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में कुलरिया परिवार द्वारा किया जा रहा यह कार्य क्षेत्र के लाखों मरीजों के लिए वरदान साबित होगा। इसके साथ ही चिकित्सा मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर को भी निमंत्रण दिया गया। आज सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा नोखा में संत दुलाराम कुलरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मूलवास के उद्घाटन कार्यक्रम से पहले सीएमएचओ डॉ राजेश गुप्ता ने आयोजन स्थल जाकर तैयारियों का जायजा लिया।
भामाशाह भंवर, नरसी व पूनम कुलरिया तथा अस्पताल प्रभारी डॉ लेखराम के साथ अस्पताल के बाहरी व आंतरिक निर्माण कार्यों सहित सभी व्यवस्थाओं को देखा। अस्पताल में उपलब्ध बैड, उपकरणों, मशीनों, दवाओं व संसाधनों तथा कक्षवार व्यवस्था को भी देखा और आवश्यकता अनुसार निर्देश दिए गए। भामाशाह नरसी कुलरिया के मार्गदर्शन एवं जगदीश व जनक कुलरिया की देखरेख में अस्पताल का निर्माण कार्य करवाया गया है। इंटीरियर, उच्च गुणवत्ता के संसाधनों व आधुनिक मशीनों के सुसज्जित यह अस्पताल ग्रामवासियों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाएगी। गौरतलब है कि ब्रह्मलीन संत श्री दुलाराम कुलरिया परिवार गौसेवा के लिए पहचाना जाता है और हाल ही में शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में भामाशाह नरसी कुलरिया द्वारा किए गए सेवा कार्य मिसाल साबित हो रहे हैं।