सीएम भजनलाल ने संभाग स्तरीय बैठक में कहा- पीएम करेंगे 103 स्टेशनों का वर्चुअल लोकार्पण

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम का पहला कार्यक्रम देशनोक में, 20 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों के लोगों का होगा आगमन
बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 मई को बीकानेर आगमन से पूर्व आज भारतीय जनता पार्टी संभाग स्तरीय तैयारी बैठक शनिवार को रिद्धि सिद्धि भवन में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये पहला कार्यक्रम बीकानेर के देशनोक में होने जा रहा है। करणी मां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाया है। सीएम ने बताया कि भारत के 103 अमृत योजना के रेलवे स्टेशन के लोग वर्चुवली जुडऩे वाले हैं। हर स्टेशन से लोग सीधे इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे सभी स्टेशनों का लोकार्पण बीकानेर से होने वाला है। बीकानेर के आसपास की 20 विधानसभा में प्रधानमंत्री के आगमन की सूचना से उत्साह है, प्रत्येक विधानसभा से लोग इस सभा में आयेंगे। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर करणी माता का स्थान चुना ये हमारे लिए गौरव की बात है।

रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष लगाव है मोदी का बचपन वडनगर रेलवे स्टेशन पर गुजरा है अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तहत साफ सुथरे रेलवे स्टेशन बने यात्रियों को अच्छी सुविधा ये प्रधानमंत्री का लक्ष्य है। 1309 स्टेशन का अमृत योजना में चयन हुआ है इसमें 24 हजार 470 करोड़ की लागत आएगी। आज तक कभी किसी सरकार ने रेलवे को इतना बजट नहीं दिया है। पहले फेज में 103 स्टेशनों का लोकार्पण होगा। प्रधानमंत्री सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को संबोधित करेंगे। 22 मई को पलाना में फूड पार्क के सामने सुबह 11 बजे सभा होगी। मंच संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया ने किया। स्वागत भाषण शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ व देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस बैठक में चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री निहालचंद मेघवाल, चूरू लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र झाझडिया, गंगानगर लोकसभा प्रत्याशी प्रियंका बलाना, विधायक सिद्धि कुमारी, जेठानंद व्यास, ताराचंद सारस्वत, अंशुमान सिंह भाटी, हरलाल सहारण, कुलदीप धनकड़, लक्ष्मणराम कालरु, गुरवीर बराड़, गोवर्धन वर्मा, रेवंतराम डांगा, पब्बाराम विश्नोई, जयदीप बिहानी, पूर्व जिलाध्यक्ष नंदकिशोर सोलंकी, विजय आचार्य, जालम सिंह भाटी, प्रभारी दशरथ सिंह शेखावत, ओम सारस्वत, पूर्व महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, पूर्व उपमहापौर राजेंद्र पंवार, एससी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल, ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गैदर, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य, मुमताज अली भाटी, महामंत्री मोहन सुराणा, नरेश नायक, श्यामसुंदर चौधरी, महेश मुंड, मोहन ढाल, उपाध्यक्ष हनुमान सिंह चावड़ा, जितेंद्र राजवी, आनंद सिंह भाटी, भगवान सिंह मेड़तिया, दीपक पारीक, गोकुल जोशी, विजय उपाध्याय, शिव प्रजापत, सवाई सिंह तंवर, शिव स्वामी, राधा देवी सियाग, आसकरण भट्टड़, नवरत्न घिंटाला, कुंभाराम सिद्द, मंत्री मनीष सोनी, सांगीलाल गहलोत, भारती अरोड़ा, मनमोहन सिंह, जगदीश सोलंकी, भागीरथ चांवरिया, देवीलाल मेघवाल, प्रवक्ता अशोक प्रजापत, मोर्चा अध्यक्ष वेद व्यास, कमल गहलोत, चंद्रमोहन जोशी, सोहन चांवरिया, सरोज भोभारिया, भंवरलाल जांगिड़, विनोद गिरी, राजाराम सीगड़, जसराज सिंवर, कपिल शर्मा, आशा आचार्य, देवरूप शेखावत, धर्मपाल डूडी, मुकेश सैनी, विशाल गोलछा, दिनेश चौहान, प्रकाश मेघवाल, प्रेम गहलोत, जेठमल नाहटा, नारायण चोपड़ा के साथ बीकानेर संभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
