सीएम भजनलाल ने किया बीकानेर के भामाशाह बोथरा का सम्मान
बीकानेर। लाडनूं स्थित जैन विश्व भारती में सुधर्मा सभा प्रवचन स्थल के शिलान्यास कार्यक्रम में तेरापथ समाज के भामाशाहों का सम्मान किया गया। इस दौरान बीकानेर के जाने-माने समाजसेवी एवं भामाशाह गणेशमल बोथरा को भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान जैन विश्व भारती संस्थान के कुलाधिपति अर्जुनराम मेघवाल ने अणुव्रत पर प्रकाश डाला और कहा कि इसकी स्थापना करने वाले आचार्यश्री तुलसी ने समाज की कुरीतियों को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
मुख्यमंत्री शर्मा ने मुनि जयकुमार का आशीर्वाद लिया और जैन विश्व भारती परिसर में वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार, राजस्व राज्यमंत्री विजय सिंह, राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी, विधायक श्री लक्ष्मणराम कलरु, पूर्व सांसद डॉ. ज्योति मिर्धा, राजस्थान पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी, जैन विश्व भारती के अध्यक्ष अमरचंद लुंकड़, जैन विश्व भारती संस्थान के कुलपति प्रो. बच्छराज दुगड़ सहित संत-महात्मा, जैन समाज बंधु उपस्थित रहे।