सीएम भजनलाल ने संगम में लगाई डुबकी, हनुमानजी का लिया आशीर्वाद

प्रयागराज। सीएम भजनलाल शर्मा ने रविवार को संगम स्नान किया। महाकुंभ में शामिल होने के लिए वह देर रात प्रयागराज पहुंचे थे। औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इसके बाद भजनलाल शर्मा देर रात संगम क्षेत्र के सेक्टर-7 में बने राजस्थान सरकार के टेंट में पहुंचे।
महाकुंभ में राजस्थान से आए लोगों से मुलाकात की। रविवार सुबह संगम में स्नान कर पूजा अर्चना की। उन्होंने संगम घाट पर पावन डुबकी लगाने के बाद गंगा की पूजा की। यूपी के सीएम योगी को बधाई दी भगवान महादेव का दूध और गंगा जल से अभिषेक भी किया। भजनलाल ने गंगा आरती की और लेटे हनुमान मंदिर जाकर आशीर्वाद लिया।
