भादवे में बादलों ने फिर से दिखाई रंगत, बीकानेर में 42 मिमी बारिश दर्ज
बीकानेर। प्रदेश में फिर से मानसून ने अपनी रंगत दिखा दी है सावन के बाद भादवे में भी मेघ जमकर बरस रहे हैं। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के लगभग 15 से अधिक जिलों में बारिश के समाचार हैं। बीकानेर की बात करें तो मंगलवार सुबह से ही बादल छाए दिखे लेकिन उमस और गर्मी ने दिनभर लोगों को सताया। दोपहर तक तेज गर्मी के बाद शाम लगभग चार-साढ़े चार बजे के बाद मेघ गर्जन के साथ तेज बारिश हुई। शुरुआती लगभग 45 मिनट की बारिश इतनी तेज हुई की लगभग गलियों व नालों में पानी लबालब हो गया।
बिजली कड़कने और बादलों की गडग़ड़ाहट के साथ ही दिन में अंधेरा छा गया। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर में 42 मिमी बारिश दर्ज की गई। बीकानेर में गंगाशहर, भीनासर, सुजानदेसर, नत्थूसर गेट, जेल रोड सहित अनेक स्थानों पर तेज बारिश की सूचना है।
बारिश में चलता रहा आस्था का सैलाब- मंगलवार को बाबा रामदेवरा जा रहे पदयात्रियों की आस्था का सैलाब बारिश के साथ भी चलता नजर आया। हालांकि पदयात्रियों ने सुरक्षा के लिहाज से बारिश के चलते विश्राम करना बेहतर समझा। बारिश के कारण सेवा में लगे टैंट में पानी भरने से व्यवस्थाएं डगमगाती नजर आई। रामदेवरा यात्रियों की सेवा के लिए जगह-जगह लगे टैंट भी तेज बारिश में उड़ गए।