आइसक्रीम में मिली कटी अंगुली का खुला रहस्य
मुंबई के मलाड इलाके में एक व्यक्ति ने शिकायत की कि उसने ऑनलाइन ऑर्डर कर कोन आइस्क्रीम मंगाई थी और उसे कोन के अंदर नाखून के साथ मांस का एक टुकड़ा मिला। करीब एक हफ्ते बाद पुलिस ने पता लगा लिया है कि आइसक्रीम में मिली कटी अंगुली किसकी थी? मलाड पश्चिम में रहने वाले 26 वर्षीय एमबीबीएस डॉक्टर ने यम्मो कंपनी की बटरस्कॉच कोन आइसक्रीम के लिए ऑनलाइन ऑर्डर दिया था। जब वह दोपहर में खाना खाने के बाद आइसक्रीम खा रहे थे तो कोन में से आधे इंच का एक मांस का टुकड़ा निकला, जिसमें नाखून भी था।
उसने आइसक्रीम कंपनी के इंस्टाग्राम पेज पर इसकी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत करने पर कंपनी ने कोई उचित जवाब नहीं दिया, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने मांस के टुकड़े को बर्फ की थैली में रखा और मलाड पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुणे स्थित आइसक्रीम फैक्ट्री में जब वे लोग पहुंचे तो जांच में पता चला कि यहां कुछ रोज पहले काम करते समय एक कर्मचारी की उंगली कट गई थी। इस पर पुलिस मान लिया कि आइसक्रीम में निकली कटी हुई उंगली इस कर्मचारी की ही है। बहरहाल कर्मचारी के डीएनए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इसकी रिपोर्ट आते ही साफ हो जाएगा कि कटी हुई उंगली फैक्ट्री कर्मचारी की है या नहीं?