चाइनीज मांझे ने बाइक सवार को किया घायल
बीकानेर। चाइनीज मांझे की बिक्री पर व्यापक कार्रवाई नहीं होने के कारण बाजारों में धड़ल्ले से बिक रहा है। चाइनीज मांझा इतना घातक हो रहा है कि शनिवार को एक युवक लक्की आचार्य बाइक पर जा रहा था चौखूंटी पुलिये से जा रहा था कि चाइनीज मांझा उसके गले में कट लगाते हुए लहुलुहान कर दिया। इसके अलावा कान, नाक और हाथों में भी मांझे के कारण कट लग गए। इतना ही नहीं आसपास के लोगों ने घायल को पीबीएम ट्रोमा सेंटर पहुंचाया लेकिन इलाज में देरी के चलते परिजन पहुंचे और उसे निजी अस्पताल ले गए।