जयपुर में चाइनीज अटैक, गर्दन पर वार से 2 लहूलुहान
जयपुर में प्रतिबंधित या चाइनीज मांझे ने एक बार फिर शहर में कहर बरपा दिया। पतंगबाजी को दागदार करते हुए चाइनीज मांझे से जयपुर-दिल्ली हाईवे स्थित जयसिंह नगर में शनिवार को एक बाइक सवार का गला कट गया। गले से खून निकलता देख लोगों ने उसे एम्बुलेंस की मदद से एसएमएस अस्पताल भेजा जहां उसका उपचार चल रहा है। इसी तरह जवाहर नगर में शुक्रवार को एक महिला की मांझे से गर्दन कट गई। पहले भी कई बार चाइनीज मांझे के उपयोग से दोपहिया वाहन चालकों के गला कटने की घटनाएं हो चुकी हैं।
इस तरह का मांझा पक्षियों के लिए भी जानलेवा साबित होता रहा है। बिजली के तारों से छूने पर करंट की आशंका बनी रहती है। एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि मांझे से कटने की वजह से सुरेन्द्र कुमार पहाडिय़ा (43 वर्ष) की गर्दन में दस टांके आए हैं। बस उसकी सांस की नली बच गई। उधर, जवाहर नगर निवासी लाजवन्ती का भी चाइनीज मांझे की चपेट में आने से गला कट गया।
परिजन ने शुक्रवार देर रात उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी सर्जरी की गई। उसके गले पर 18 टांके आए हैं। जयपुर में चाइनीज मांझे के इस्तेमाल पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बाजार में बेचे जाने वाले जानलेवा मांझे पर रोक लगाने के आदेश जारी किए। पुलिस कमिश्नर जोसफ ने कहा मकर संक्रांति पर बाजार में प्लास्टिक, सिंथेटिक पदार्थ, लोहा-कांच व विषैले पदार्थ से बने मांझे की खरीद व बिक्री पर रोक लगाई है। धारा 144 के तहत इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। यह आदेश 31 जनवरी तक लागू रहेगा।