अर्हम् में बच्चों ने सीखे मंत्र… देखें वीडियो
अर्हम् संस्कार निर्माण शिविर, कल ज्योतिप्रकाश रंगा सिखाएंगे एंकरिंग के गुर
बीकानेर। नोखा रोड स्थित अर्हम् इंग्लिश एकेडमी में आयोजित सात दिवसीय संस्कार निर्माण शिविर के दूसरे दिन डॉ. अर्पिता गुप्ता ने विद्यार्थियों को मोटिवेशनल तथा आध्यात्मिक स्पीच दी। डॉ. अर्पिता न कहा कि जो भी आपको ईश्वर से दूर ले जाए वो माया है। अध्यात्म के लिए सब कुछ त्याग कर भक्ति करना जरूरी नहीं।
जो भी काम करें ईमानदारी और शुद्ध भाव से करें। अच्छे कर्म करना, अपने काम में ईमानदारी रखना और अच्छे उद्देश्य से कार्य करना ही आज के युग में श्रेष्ठ मनुष्य की पहचान है। संस्था सचिव सुरेन्द्र कुमार डागा ने बताया कि डॉ. अर्पिता ने विद्यार्थियों से अध्यात्म से जुड़े प्रश्न पूछे तथा कुछ श्लोक के माध्यम से सुसंस्कार प्रवाहित करने का कार्य किया।
इस अवसर पर डॉ. अर्पिता गुप्ता का संस्था एमडी रमा डागा ने अभिनन्दन किया। शिविर के तीसरे दिन जाने-माने उद्घोषक ज्योतिप्रकाश रंगा द्वारा विद्यार्थियों को एंकरिंग के बारे में जानकारी दी जाएगी।