करणी सेना के अध्यक्ष गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या, कल बीकानेर रहेगा बन्द
कल बीकानेर बंद का आह्वान
कांग्रेस नेता जितेन्द्र सिंह रायसर ने कहा
सर्वसमाज का साथ , कल बीकानेर रहेगा बंद
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मंगलवार दिनदहाड़े ३ बदमाशों ने गोगामेड़ी पर गोलियां चलाईं, फिर भाग निकले। गोगामेड़ी को मेट्रो मास हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोगामेड़ी के साथ घटना के दौरान मौजूद गार्ड अजीत सिंह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में उनको गोगामेड़ी के घर ले जाने वाले युवक की भी मौत हो गई।
गैंगस्टर रोहित गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की। पुलिस के अनुसार, श्याम नगर जनपथ पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का घर है। मंगलवार दोपहर करीब १:०३ बजे उनके घर ३ बदमाश पहुंचे। पहले तो वे सोफे पर बैठकर गोगामेड़ी से बात करने लगे। करीब १० मिनट बाद ही दो बदमाश उठे और फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद दो बदमाश भागते हुए एक गली से निकले और एक कार को रोककर लूटने का प्रयास किया। उसने ड्राइवर को पिस्तौल दिखाई तो ड्राइवर कार को भगा ले गया।
इस दौरान पीछे से आ रहे स्कूटी सवार को बदमाशों ने निशाना बनाया। स्कूटी सवार को गोली मारकर घायल कर दिया और स्कूटी लेकर फरार हो गया। सूचना पर श्याम नगर पुलिस मौके पर पहुंची। जिस नवीन की बदमाशों की गोली लगने से मौत हुई है, वह ही बदमाशों को गोगामेड़ी के घर लेकर पहुंचा था। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के अनुसार मरने वाला नवीन सिंह शक्तावत मुलताई शाहपुरा का रहने वाला था।नवीन जयपुर में कपड़े का व्यापार करता था। पुलिस के पास सभी आरोपियों और घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज है।
प्रदर्शन करेगी क्षत्रिय सभा
जयपुर में दिन दहाड़े राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में बुधवार को सुबह १२ बजे बीकानेर क्षत्रिय सभा अध्यक्ष करणप्रतापसिह सिसोदिया के नेतृत्व में जिला कलक्टर कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। क्षत्रिय सभा के प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी लंबे समय से पुलिस सुरक्षा की मांग कर रहे थे यह सिस्टम का फेलियर है, यह पुलिस की बड़ी चूक है, दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। क्षत्रिय सभा सहित ३६ कौम के लोग श्री करणी राजपूत विश्राम गृह बीदासर हाउस में एकत्रित होकर जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे।