चार मामलों में ठगी के आरोपी लिपिक ने, दोस्त को लगाया एक करोड़ का चूना
अलवर. जिला परिषद का एक लिपिक रिकॉर्ड के आधार पर ऐसा लग रहा है कि वह आदतन ठग है। धोखाधड़ी के चार मामलों में फंसने के बाद अब अपने ही दोस्त को धोखा देकर करीब एक करोड़ की ठगी कर ली। हरियाणा निवासी उसके दोस्त ने शिवाजी पार्क में केस दर्ज कराया है। पुलिस आए दिन जिला परिषद में दबिश दे रही है लेकिन वह फरार है। जिला परिषद के अधिकारियों ने लिपिक के घर नोटिस भेजा है।
कहा है कि वह जांच में सहयोग करे हरियाणा के झज्जर निवासी गोपी राम सैनी आदि ने बुद्धविहार में जमीन खरीदने के लिए अपने मित्र जिला परिषद के लिपिक भूपेंद्र कुमार का सहारा लिया। 4000 गज जमीन का सौदा हुआ। जिस जमीन के लिए बातचीत हुई वह जमीन नहीं दिलाई गई। लिपिक ने शुरूआत में 20 लाख रुपए भी ले लिए। जब गोपीराम को जमीन की रजिस्ट्री करानी थी तो भूपेंद्र ने चकमा देना शुरू कर दिया। बाद में जिस जमीन की खरीद करनी थी उसकी पूछताछ करके यह लोग वहां पहुंचे तो मौके पर कबाड़ी की दुकान मिली।
झज्जर के दोस्त ने लिपिक के घर पर संपर्क किया लेकिन उसने अच्छा व्यवहार नहीं किया। उसके बाद पीडि़तों ने शिवाजी पार्क में लिपिक के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। विभाग के लोगों ने इस ठगी को बेस बनाते हुए एक पत्र सरकार को भी भेज दिया है। उन्होंने कहा है कि झुंझनूं में एक व्यक्ति को पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर 15 लाख की ठगी की। हालांकि ये मामला कोर्ट में है। उसके बाद एक सहायक अभियंता को जमीन के पैसे चेक के रूप में दिए तो वह भी बाउंस हो गया, यह मामला भी कोर्ट में चल रहा है। कई अन्य मामले भी सामने आए हैं। इस पर लोगों ने विभाग के जिम्मेदारों को भी लपेटा है। साथ ही कार्रवाई की मांग की है।