सस्ता स्टेशनरी भंडार के नए स्पोर्ट्स शोरुम का हुआ शुभारम्भ…देखें वीडियो
बीकानेर। बाबा रामदेव कॉम्लेक्स स्थित सस्ता स्टेशनरी भंडार के स्पोट्र्स शोरूम का भव्य शुभारंभ जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पच्चीसिया व पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने फीता काटकर किया। इस मौके पर सस्ता स्टेशनरी के डायरेक्टर ओम पुगलिया ने माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया।
इस दौरान पच्चीसिया व रांका ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा खेल को दिये जा रहे प्रोत्साहन को देखते हुए इसकी महत्ती आवश्यकता थी। शोरूम में विभिन्न कंपनियों के उत्पाद रियायती दरों पर उपलब्ध रहने से खिलाडिय़ों को इसका समूचित लाभ मिल पाएगा। संचालक संजय पुगलिया ने बताया कि शोरूम में कोस्को, एसएस, योनेक्स, वूडस, निविया, शिव नरेश, स्पार्टन, एसजी कंपनी के उत्पाद विक्रय के लिये उपलब्ध रहेंगे।
प्रथम दिन खरीद करने वाले ग्राहकों को लक्की कूपन भी दिया गया है। ड्रॉ सोमवार को निकाला जाएगा। पुगलिया ने बताया कि पिछले 45 साल से स्टेशनरी जगत में सस्ता स्टेशनरी भंडार ने जो अमिट छाप बनाई है। शुभारम्भ अवसर पर रामदेव अग्रवाल, अनिल झूमर सोनी, एसएल हर्ष, राजेन्द्र टावरी, नरसिंह बिन्नाणी, अनिल शर्मा, एमसी गौड़ आदि उपस्थित रहे।