आज से इन चीजों की कीमत में होगा बदलाव…पढ़ें पूरी खबर
देश के आम आदमी पर एक बार फिर से महंगाई की मार पडऩे वाली है। क्योंकि आज 1 जुलाई 2023 से कई नियमों में बदलाव होने वाला है, जिसका आपकी जेब पर काफी असर पड़ सकता है। आज से बैंक, टैक्स व्यवस्था के साथ ही कानून से जुड़े कुछ मामलों में नए नियम प्रभावी होने वाले हैं।
रसोई गैस की कीमतों में हर माह सरकारी तेल कंपनियां बदलाव करती है। पिछले माह एक जून को भी एलपीजी गैस सिलेंडर बेचने वाली पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी के रेट में बदलाव किए थे। अब एक बार फिर इसके दामों में फेरबदल हो सकता है। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे मोबाइल, कंप्यूटर और लैपटॉप की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा सकेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और उनके कलपुर्जों के दाम में काफी हद तक कमी आएगी। इसके अलावा सेमीकंडक्टर और कैमरा मॉडल समेत सभी स्मार्टफोन कलपुर्जों की कीमत घटने के कारण मोबाइल, टीवी, फ्रिज की कीमतों में गिरावट देखने को मिलेगी।1 जुलाई 2023 से देशभर में बिकने वाले घटिया क्वालिटी के फुटवेयर पर रोक लगेगी। अब भारत में घटिया क्वालिटी के जूते-चप्पलों न निर्माण होगा और न ही उनकी बिक्री की जाएगी। विश्व व्यापार संगठन के नियमों का पालन करते हुए केंद्र सरकार ने फुटवियर यूनिट्स को क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर लागू करने का आदेश दिया है। क्यूसीओ के दायरे में 27 फुटवियर प्रोडक्ट्स को शामिल किया गया है।
पैन और आधार अपडेट कराना जरूरी
जिन लोगों ने अब तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया है, उन लोगों का आज 1 जुलाई 2023 से पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा। इस स्थिति में न तो आप आईटीआर फाइल कर पाएंगे और न ही आपके पेडिंग रिटर्न प्रोसेस आगे बढ़ेगी। इसके साथ ही आपके पेंडिंग रिफंड भी जारी नहीं किए जाएंगे। साथ ही आपका टैक्स डिडक्शन भी हाई रेट पर होगा।