10 करोड़ की चंदन की लकडिय़ाँ बरामद, तस्कर गिरफ्तार
हनुमानगढ़ में पुलिस ने 10 करोड़ की 90 क्विंटल 70 किलो लाल चंदन की लकडिय़ां बरामद की है। पुलिस ने मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। मामला भिरानी थाना इलाके का है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक फार्म हाउस से 90 क्विंटल 70 किलो लाल चंदन की लकडिय़ां रखी हुई हैं। इस तस्करी में कई और लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। संदिग्ध लोगों के यहां पुलिस टीम दबिश दे रही है। पुलिस ने जगदीश खाती फार्म हाउस रोही बीबीपुर से 10 करोड़ रुपए की चंदन की लकड़ी जब्त की है।
पुलिस ने जगदीश खाती फार्म हाउस रोही बीबीपुर से 10 करोड़ रुपए की चंदन की लकड़ी जब्त की है। पुलिस टीम मौके पर जगदीश खाती फार्म हाउस रोही बीबीपुर पहुंची तो फार्म हाउस जगदीश खाती के मकान के गेट पर एक व्यक्ति खड़ा मिला। जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया और कमरों की तलाशी ली, जहां चंदन की लकड़ी के टुकड़े बरामद हुए। पुलिस टीम ने वन विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। अधिकारियों ने लकडिय़ों की जांच कर चंदन की लकड़ी होना बताया। पुलिस टीम ने जब पूछताछ की तो सतवीर ने बताया कि चन्दन की लकडिय़ां दीपक पुत्र चानणमल खाती निवासी डाबड़ी और उसके साथी चोरी छिपे काटकर यहां लाते हैं। इस मामले में कई लोगों के नाम सामने आए हैं, लेकिन उनके मोबाइल फोन बंद आ रहे हैं। उनकी तलाश की जा रही है और टीमें दबिश दे रही हैं। चंदन की लकड़ी की बाहर स्मगलिंग होने या किसी अन्य सामान के साथ छिपाकर बाहर भेजने की बात सामने आई है। कर्नाटक से इसका संबंध होना सामने आया है। इसके लिए कर्नाटक के वन और पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। एसपी चौधरी ने बताया- इस कार्रवाई के बाद यह बात सामने आया है कि इस काम से जुड़े अपराधी इस तरह का काम पहले हरियाणा में कर रहे थे। अब कुछ समय से उन्होंने यह काम हनुमानगढ़ जिले में शुरू किया था।