केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह ने किया सूर्यगुण पुष्पांजलि पुस्तक का लोकार्पण

सूर्य भगवान का हुआ अभिषेक, मंगलवार को निकलेगी रथ यात्रा
बीकानेर। सूर्य सप्तमी महोत्सव के दूसरे दिवस सूर्यगुण पुष्पांजलि पुस्तक का लोकार्पण केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका द्वारा किया गया। रवि रश्मि युवा संगठन के प्रणव भोजक ने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव का आगाज रविवार को वाहन रैली से किया गया तथा सोमवार को सूर्य भगवान का अभिषेक एवं सूर्यगुण पुष्पांजलि पुस्तक का लोकार्पण किया गया। पुस्तक लोकार्पण के दौरान घनश्यामदास शर्मा, दयाशंकर शर्मा, नीरज भोजक, सोनू सेवग, विमल सेवग, संजय शर्मा, विमल सेवग, संजय शर्मा, मूलचंद सेवग, सूर्यप्रकाश सेवग, दिलीप सेवग, जितेन्द्र भोजक एवं घनश्याम सेवग सूरत उपस्थित रहे।
भोजक ने बताया कि 4 फरवरी मंगलवार सुबह 9 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। सूर्य भगवान की रथ यात्रा लक्ष्मीनाथजी मंदिर से प्रारंभ होगी। यह शोभायात्रा चूड़ी बाजार, भट्टड़ों का चौक, सेवगों का चौक, साले की होली, जसोलाई, मोहता चौक, आसानिया चौक, रांगड़ी चौक व बड़ा बाजार होते हुए वापस लक्ष्मीनाथजी मंदिर पहुंचेगी। ऊंट-घोड़ों व ढोल-ताशों के साथ जय भास्कर के जयघोष के साथ यह शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस अवसर पर सूर्य नमस्कार व योगा की प्रस्तुति दी जाएगी। गणेशजी मंदिर में बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार किया जाएगा।
