पं. धीरेंद्र शास्त्री पर राजस्थान में केस दर्ज
उदयपुर। गुरुवार को आयोजित धर्मसभा बागेश्वर धाम सरकार के नाम से पहचा रखने वाले पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री धार्मिक भावना भड़काने भड़काऊ भाषण दिया था। पुलिस ने धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में उदयपुर और राजसमंद में केस दर्ज हुआ है। शास्त्री की बात सुनकर तड़के तीन बजे कुछ युवक भगवा झंडे लिए कुंभलगढ़ पहुंच गए और ध्वज को फहराने का प्रयास किया।
केलवाड़ा थाना पुलिस ने मामले में 5 जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि उदयपुर के गांधी ग्राउंड में आयोजित धर्मसभा में बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री ने भड़काऊ भाषण दिया था। उन्होंने कुंभलगढ़ में भगवा झंडे फहराने के लिए उकसाया था। भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। उनसे प्रभावित हुए कुछ युवक शुक्रवार तड़के भगवा झंडे के साथ कुंभलगढ़ पहुंच गए। उन्होंने वहां एक धर्म स्थल पर छेड़छाड़ की कोशिश की। इस पर पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
इस घटनाक्रम के बाद उदयपुर पुलिस ने भी स्वसंज्ञान लेते हुए पं. धीरेंद्र शास्त्री पर हाथीपोल थाने में केस दर्ज किया है, वहीं घटना को लेकर केलवाड़ा थाना पुलिस ने भी पं.शास्त्री को आरोपी बनाया है। गुरुवार को नववर्ष के मौके पर धर्मसभा हुई थी। इस दौरान बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री ने उत्तेजक और वैमनस्य फैलाने वाले शब्दों का इस्तेमाल किया। इसी को लेकर कुछ युवकों ने कुंभलगढ़ में जाकर बदमाशी की। इस पर 5 जनों को गिरफ्तार किया है। धार्मिक भावना भड़काने के मामले में केस दर्ज किया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।