जरूरत हो तो ले जाएं, अतिरिक्त हो तो दे जाएं… पढ़ें पूरी खबर
बीकानेर। आपके घर में पुराने कपड़े (पुरुष/ महिला/ बच्चों के), जूते – चप्पल व अन्य सामान इकट्ठे हो गए हैं, तो इन कपड़ों को घर में रखकर खराब होने की बजाय किसी पात्र व्यक्ति के उपयोग हेतु दान करके पुण्य अर्जन करने एवं अनुपयोगी सामान को असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के लिए सदुपयोग हो सके इसके लिए नगर पालिका द्वारा कार्यालय के सामने दान पेटिका रखवा कर यह शुभ कार्य नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा के करकमलों से शुभारंभ किया गया।
पालिका के वार्ड 13 के श्याम सुंदर मूंधड़ा द्वारा प्रदान किये गए सुझाव के आधार पर इस नैक कार्य का शुभारंभ किया गया है। इस पेटिका का मूल वाक्य ‘जरूरत हो तो ले जाए, अतिरिक्त हो तो दै जाएं रखा गया है। धर्म कोई भी हो हर धर्म में दान का खास महत्व है। दान के माध्यम से हम धर्म का ठीक-ठाक पालन कर पाते हैं ।आयु रक्षा और स्वास्थ्य के लिए दान को अचूक माना जाता है।