परिवहन मंत्री की लापरवाही…काफिले की कार से गिरे स्कूली बच्चे
परिवहन मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला के काफिले में चलती कैंपर कार जैसे ही मोड़ पर घूमी उसमें सवार 5 स्कूली बच्चे सड़क पर गिर पड़े, बाकी लोगों ने उन्हें संभाला। जिस तरह बच्चों को खुली कैंपर कार में ले जाया जा रहा था, ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए। हादसा बुधवार सुबह 11 बजे झुंझुनू के निकटवर्ती गांव वारिसपुरा से देरवाला में लोकार्पण और सम्मान समारोह में जाते वक्त हुआ। कैंपर कार से एक के बाद एक 5 बच्चे टर्न लेते ही सड़क पर आ गिरे। किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई। साथ में परिवहन विभाग अधिकारी भी थे। अधिकारियों की 3 जीप और कारें सबसे आगे चल रही थीं। इसके बावजूद लापरवाही बरती गई। युवाओं और बच्चों को खुली कैंपर में सवार कर बिना सुरक्षा के काफिले में शामिल कर लिया गया। कैंपर से गिरे दो बच्चों को चोट लगी है।
चलती हुई कैंपर कच्चे रास्ते से पक्की सड़क पर तेजी से चढ़ी। कई वाहन कतार से आ रहे थे। कैंपर के पीछे लोडिंग एरिया में बच्चे किनारे पर बैठे हुए थे। वे एक दूसरे के कंधे पर हाथ डाले बैठे थे। कुछ बच्चों ने हाथ में बैनर और झंडे ले रखे थे। कैंपर मोड़ पर तेजी से घूमी तो बच्चे धड़ाधड़ गिरते चले गए। कैंपर के ड्राइवर को तब पता चला जब पीछे से लोग चिल्लाते हुए गाडिय़ों को रोकने की बात कहने लगे। बड़ी बात यह है कि काफिले में आगे की तीन गाडिय़ों में पुलिस थी। इसके बाद कैंपर में बच्चों को बैठा रखा था। सड़क पर गिरने से बच्चों को अंदरूनी चोट लगी। एक बच्चे का मोबाइल छिटककर दूर जाकर गिरा। इस मामले में सदर थाना के एएसआई मंजू से बात की तो उन्होंने घटना की जानकारी होने से इनकार कर दिया।