नरभक्षी युवक की जोधपुर में मौत
पाली जिले के एक गांव में वृद्धा की हत्या कर मांस खाने वाले हाइड्रोफोबिया संदिग्ध आदमखोर मरीज की जोधपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई है। बड़ी बात यह है कि वृद्धा की हत्या के बाद आदमखोर ने कई पुलिसकर्मियों और आमजन को काट खाया था। उधर, पाली और जोधपुर में उपचार के दौरान कई चिकित्सकों ने उसका उपचार किया था। चिकित्सकों की टीम कुछ ही देर में मृतक की ब्रेन ऑटोप्सी करेगी ताकि पता लगाया जा सके कि वह रैबीज से ग्रसित था या नहीं। बतादें कि आइड्रोफोबिया का देश में यह संभवत: पहला मामला है। सेंदड़ा थाना अधिकारी धोलाराम परिहार ने बताया कि सराधना गांव की शांति देवी पत्नी नाना काठात (60) जंगल में बकरियां चराने गई। लौटते समय एक युवक ने उस पर बड़े पत्थर से हमला कर दिया। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
उसके बाद युवक मृतका के चेहरे को नोंच कर खाने लगा, तब उधर से गुजर रहे लोगों ने देखा तो ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों को आता देख आरोपी मौके से भागने लगा। पीछा कर युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा। मृतका का शव सेंदड़ा हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया। आरोपी के आधार कार्ड के जरिए उसकी पहचान सुरेंद्र ठाकुर पुत्र राम बहादुर निवासी पवई मुंबई के रूप में हुई थी।
वृद्धा की हत्या के बाद आरोपी युवक ने वृद्धा का मुंह पूरी तरह नोंच लिया और उसका मांस खाया। जिससे उसका चेहरा खून से लाल हो गया। बताया जा रहा है कि युवक नशेड़ी प्रवृत्ति का था। आरोपी युवक अपनी ही शर्ट को खोलकर मृत वृद्धा का चेहरा ढक कर भागने लगा। आरोपी को बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में रेफर किया गया, जहां मरीज का उपचार जारी थी और मंगलवार सवेरे उसकी मौत हो गई।