घर-घर पहुंच रहे प्रत्याशी हाथ जोड़ मांग रहे वोट
बीकानेर। बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रचार थम चुका है। ऐसे में प्रत्याशियों ने आज घर-घर पहुंचकर अपने पक्ष में वोट मांगने की अपील शुरू कर दी। भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल और कांग्रेस उम्मीदवार गोविन्दराम मेघवाल ने गुरुवार सुबह अपने कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की।
मतदान के दिन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए घर-घर वोटिंग के लिए निकल पड़े हैं। इससे पहले बुधवार को अर्जुनराम मेघवाल ने रोड शो के साथ अपना प्रचार बंद किया। वहीं कांग्रेस के गोविन्दराम ने नोखा में रोड शो निकाला। बीकानेर में वैसे तो नौ उम्मीदवार मैदान में है लेकिन फिलहाल कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला नजर आ रहा है।
कल सुबह सात बजे से मतदान- बीकानेर लोकसभा की आठ विधानसभा सीटों के सभी मतदान केंद्रों पर शुक्रवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो जाएगा। मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा। इसके लिए मतदाताओं के घर तक मतदान स्लिप पहुंचाने का काम गुरुवार को भी जारी रहा। हालांकि बड़ी संख्या में लोगों के घर ये पर्ची नहीं पहुंची है।