प्रत्याशी चयन के लिए भाजपा करवा रही इंटर्नल सर्वे, कई नेताओं की हो सकती है घर वापसी
जयपुर। पिछले चुनाव में जिन सीटों पर बगावत हुई और जिन नेताओं के कारण पार्टी हारी, उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। दिल्ली में पिछले माह हुई राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में पीएम मोदी ने पार्टी के खिलाफ चुनाव लडऩे वालों को फिर से पार्टी से जोडऩे के लिए कहा था।
ऐसे में इस बार चुनाव से पहले बागियों को वापस पार्टी में लाने की कवायद भी तेजी से चल रही है। इसके लिए पार्टी ने पिछले दिनों प्रदेश स्तरीय कमेटी भी गठित की थी। अब यह कमेटी पार्टी के संगठन के हिसाब से सभी जिलों से ऐसे नेताओं की जानकारी मांग रही है, जो पिछले चुनाव में पार्टी छोड़ गए या बाहर निकाल दिए गए।
इनकी घर वापसी जल्द ही शुरू होने की संभावना है। कुछ नेताओं की जिला स्तर पर वापसी होगी और कुछ नेताओं को प्रदेश स्तर पर फिर से पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी। सक्रिय और साफ छवि वाले विधायक को ही टिकट- यह देखा जाएगा कि लगातार जीतने वाले विधायक की इस बार क्षेत्र में नाराजगी तो नहीं, भ्रष्टाचार या छवि को लेकर तो कोई मुद्दा नहीं? सक्रिय और साफ छवि वाले नेताओं को ही टिकट दिया जाएगा।
स्थानीय स्तर पर संगठन को और मजबूती से काम करने के लिए एक्टिव किया जाएगा। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से इंटरनल सर्वे भी कराए जा रहे हैं। कुछ एजेंसियों के जरिए हो रहे हैं, कुछ सर्वे केंद्रीय नेतृत्व के स्तर पर भी हो रहे हैं। सर्वे भी प्रत्याशी चयन के लिए आधार होंगे