ऊंट ने मालिक का सिर चबाया, जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला
सरदारशहर के गांव अजीतसर में ऊंट ने अपने ही मालिक की जान ले ली। ऊंट ने मालिक के सिर को अपने जबड़े में पकड़ लिया और जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला। अपने मालिक को मारने के बाद ऊंट शव के पास ही बैठा रहा। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी बचाने के लिए दौड़ा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलने के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और ऊंट को पेड़ से बांध दिया है। इस दौरान ऊंट ने किसी पर भी हमला नहीं किया। हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश कस्वां ने बताया कि अजीतसर के किसान रामलाल को खेत जोतते समय ऊंट ने जबड़े से दबोच लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। चचेरे भाई हनुमाना राम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।