कैबिनेट ने लगाई मोहर, 10 संभाग व 50 जिलो का हुआ राजस्थान

जयपुर। आज मुख्यमंत्री आवास पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान के 19 नए जिलों के गठन पर व 3 नए संभाग पर भी कैबिनेट का मुहर लगने के बाद अब राजस्थान 10 संभाग व 50 जिलो का राज्य हो गया है।

ऐसा होगा अनूपगढ़ जिला

बीकानेर की दो एवं श्रीगंगानगर की 5 तहसीलों से मिलकर बना अनूपगढ़ जिला, खाजूवाला, छतरगढ़, घड़साना, श्रीविजयनगर, रायसिंहनगर व अनूपगढ़ उपखण्ड मुख्यालय होंगे जिले में शामिल। 7 अगस्त को नवगठित जिले की विधिवत शुरुआत होगी नोटिफिकेशन जारी होने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी मनाई व सीएम अशोक गहलोत का आभार जताया।
