सुसाइड मामले को रफादफा करने का आरोप, बीपीएचओ ने किया प्रदर्शन
बीकानेर। छतरगढ़ थाना अंतर्गत पुलिस द्वारा व्यक्ति की मौत के तथ्य छुपा कर मृतकों के परिवार को प्रताडि़त के मामले में पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम से दोषी पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन दिया गया। भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष किसन संवाल के नेतृत्व में कुम्हार समाज का एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी को छतरगढ़ थानाधिकारी संदीप कुमार और हवलदार रामस्वरूप को निलंबित कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की गई। एडवोकेट अशोक प्रजापत ने बताया कि चक 11 एस.एल.डी रानेर तहसील छतरगढ़ निवासी शीशपाल पुत्र बुद्धाराम जाति कुम्हार उम्र 45 वर्ष ने 5.9.2024 को एक सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली।
मृतक के भाई पूर्णाराम ने आरोप लगाया है कि मृतक ने सुसाइड नोट में पुलिस से प्रताडि़त होकर आत्महत्या करने का कारण लिखा। परिवार जनों को जब आत्महत्या और आत्महत्या कारणों का पता चला तो उन्होंने एसएचओ छतरगढ को सूचना दी और आत्महत्या के लिए हवलदार रामस्वरूप द्वारा परेशान होना बताया गया। ज्ञापन में एसएचओ संदीप कुमार द्वारा धमकाने व रुपए देकर मामले को रफादफा का आरोप लगाया गया है। बीपीएचओ व समाज के लोगों ने कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
प्रतिनिधि मंडल में महामंत्री अर्जुन कुमावत, नथमल गेधर, शंकरलाल मंगलाव, चोखाराम कुमावत, ओमप्रकाश कुमावत आदि शामिल रहे।