व्यपार उद्योग मंडल के प्रतिनिधियों ने कानून मंत्री से की मुलाकात
बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के एक प्रतिनिधि मंडल ने कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का अभिनन्दन किया गया। अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम से बीकानेर के विकास कार्यों, हाईकोर्ट बैंच, गैस पाइपलाइन तथा एयरपोर्ट के संबंध वार्ता की गई। उपाध्यक्ष अनिल झूमर सोनी ने बताया कि इस दौरान व्यापारिक समितियों एवं सदस्यों को बकाया फीस चैक द्वारा जमा कराने के लिए तीन महीने का समय देने की घोषणा की गई। प्रतिनिधि मंडल में गुमानसिंह राजपुरोहित, सचिव दीपक पारीक, महावीरसिंह चारण, हेतराम गौड़, महावीर प्रजापत आदि उपस्थित रहे।